Wednesday, September 23, 2009

कब तुम मुझे अपना कहोगी

तुम कहीं भी रहो
मेरे दिल में रहोगी
जानता हूँ तुम्हें
अपने दिल की
न कहोगी
आता हूँ हर दिन
तेरे ही दर पर
यही सोचकर
कभी तो कुछ
कहोगी
ज़माने के कितने
ही झंझट से
देखा है तुझको
लड़ते कभी भिड़ते
कभी तो अपनी
कोई परेशानी
मुझे दोगी
मैं तेरा हूँ जान
तेरा रहूँगा
बता दो न
कब तुम मुझे
अपना कहोगी

1 comment:

  1. परेशानियों को बुलाने का एकदम अनूठा अंदाज़.
    मन प्रसन्न हो गया.

    हार्दिक बधाई.

    चन्द्र मोहन गुप्त
    जयपुर
    www.cmgupta.blogspot.com

    ReplyDelete